विराट कोहली इमेज ()
बेंगलुरु, 4 जुलाई (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज दौरे से ठीक पहले भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि टीम का प्रदर्शन उसकी रैंकिंग से कहीं अहम है। भारतीय टीम 21 जुलाई से चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज जाएगी।
भारत इस दौरे पर यदि कैरेबियाई टीम को 4-0 से हराने में कामयाब हो जाता है तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टेस्ट टीम रैंकिंग में वह शीर्ष पर पहुंच जाएगा।
कोहली ने कहा कि दौरे पर भारतीय टीम का पूरा ध्यान अच्छा प्रदर्शन करने पर होगा और अगर ऐसा होता है तो रैंकिंग अपने आप ही सुधर जाएगी।