चेतेश्वर पुजारा के पहली गेंद पर रन आउट होने से टेस्ट क्रिकेट में बना अनोखा रिकॉर्ड
14 जनवरी (CRICKETNMORE): साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। पुजारा अपनी पारी की पहली ही गेंद पर लुंगी निगडि के
14 जनवरी (CRICKETNMORE): साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। पुजारा अपनी पारी की पहली ही गेंद पर लुंगी निगडि के हाथों रन आउट हो गए। इसके साथ ही इस टेस्ट मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया।
साउथ अफ्रीका की पारी में हाशिल अमला तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और हार्दिक पांड्या के हाथों रन आउट हुए। वहीं भारतीय पारी में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पुजारा भी रन आउट हुए। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
टेस्ट क्रिकेट के 140 साल के इतिहास में ये 17वां मौका है जब पहली पारी में दोनों टीमों के तीसरे नंबर के बल्लेबाज रन आउट हुए हैं। साल 2010 से ऐसा पहली बार हुआ है।