Rashid Khan ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा SIX खाने वाले गेंदबाज बने (Image Source: AFP)
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) का शुक्रवार (30) मई को मुल्लांपुर मे मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। राशिद ने अपने कोटे के चार ओवर में बिना कोई विकेट के लिए 31 रन दिए। इस दौरान उनकी गेंदबाजी पर दो छक्के लगे और एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
राशिद के नाम एक आईपीएल सीजन मे सबसे ज्यादा छक्के खाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। आईपीएल 2025 में उनकी गेंदबाजी के खिलाफ बल्लेबाजों ने 33 छक्के जड़े। इस लिस्ट में उन्होंने मोहम्मद सिराज को पीछे छोड़ा, जिनकी गेंदबाजी पर आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए खेलते हुए 31 छक्के लगे थे।
एक आईपीएल में सबसे ज्यादा छ्क्के खाने वाले गेंदबाज