अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने सोशल मीडिया पर भारत के तीन बड़े दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और विराट कोहली को एक-एक शब्द में बयां किया है।
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फैंस से सवाल-जवाब करते हुए उन्होंने भारत के तीन बड़े सुपरस्टार के अलावा एबी डी विलियर्स और बाबर आजम के लिए भी अपनी मनोदशा जाहिर की।
विराट कोहली के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने भारतीय कप्तान को किंग की उपाधि दी। एबी डी विलियर्स को उन्होंने 'मिस्टर 360' कहा। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के बारे में बात करते हुए उन्होंने इस शानदार बल्लेबाज को Plus Class कहकर बुलाया। भारत के पूर्व शानदार ऑलराउंडर युवराज सिंह के बारे में उन्होंने बात करते उन्हें 'किंग ऑफ सिक्सेस' के नाम से नवाजा।
Rashid Khan About (In One Words):-
— CricketMAN2 (@man4_cricket) June 4, 2021
•Virat Kohli - King.
•Ab De Villiers - Mr 360.
•Babar Azam - Pure Class.
•Yuvraj Singh - King Of Sixes.