गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने शुक्रवार (8 अप्रैल) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ आईपीएल 2022 के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की औऱ कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 22 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। राशिद पारी का 16वां ओवर करने आए और उस समय पंजाब किंग्स अच्छी स्थिति में थी। इसके बाद दो विकेट झटककर राशिद ने पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया।
राशिद जब 16वां ओवर डालने आए तो पंजाब का स्कोर 5 विकेट पर 152 रन था। ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे लियाम लिविंगस्टोन को डेविड मिलर के हाथों कैच कराया, वहीं ओवर की पांचवें गेंद पर ऑलराउंडर शाहरुख खान को एलबीडबल्यू आउट किया। इस ओवर में राशिद ने सिर्फ 3 रन खर्च किए।
लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 64 रन बनाए, वहीं शाहरुख ने 8 गेंदों में 15 रन की पारी खेली।