दुनिया भर की विभिन्न लीगों में खेलने से प्राप्त टी-20 का अनुभव उन्हें गुजरात के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी बनाता है और वो ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी इस टीम को मैच जिताने का माद्दा रखते हैं और ये वो समय समय पर साबित भी कर चुके हैं और इस सीज़न में भी अगर राशिद खान बल्ले से धमाका कर दें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए क्योंकि वो इसके लिए दिल से मेहनत कर रहे हैं।
गुजरात टाइटंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से राशिद खान का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने पसंदीदा शॉट्स की प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं। फ़ुटेज में, राशिद को हेलीकॉप्टर शॉट्स, नो-लुक शॉट्स, स्नेक शॉट्स खेलते हुए देखा जा सकता है। ये वही शॉट्स हैं जिनके चलते राशिद खान ने अपनी अलग पहचान बनाई है और विरोधी टीमें ना सिर्फ उनकी गेंदबाजी से बल्कि उनकी बल्लेबाजी से भी डरने लग गई हैं।
No look Helicopter Snake Shot
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 23, 2024
All of the above #AavaDe | #GTKarshe | #TATAIPL2024 pic.twitter.com/iHIWDJqrpR