WATCH: राशिद खान ने की MI के लिए स्पेशल तैयारी, Snake शॉट और Helicopter शॉट्स की कर दी बारिश
राशिद खान आईपीएल 2024 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ पहले मैच से पहले नेट्स में जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
दुनिया भर की विभिन्न लीगों में खेलने से प्राप्त टी-20 का अनुभव उन्हें गुजरात के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी बनाता है और वो ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी इस टीम को मैच जिताने का माद्दा रखते हैं और ये वो समय समय पर साबित भी कर चुके हैं और इस सीज़न में भी अगर राशिद खान बल्ले से धमाका कर दें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए क्योंकि वो इसके लिए दिल से मेहनत कर रहे हैं।
Trending
गुजरात टाइटंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से राशिद खान का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने पसंदीदा शॉट्स की प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं। फ़ुटेज में, राशिद को हेलीकॉप्टर शॉट्स, नो-लुक शॉट्स, स्नेक शॉट्स खेलते हुए देखा जा सकता है। ये वही शॉट्स हैं जिनके चलते राशिद खान ने अपनी अलग पहचान बनाई है और विरोधी टीमें ना सिर्फ उनकी गेंदबाजी से बल्कि उनकी बल्लेबाजी से भी डरने लग गई हैं।
No look Helicopter Snake Shot
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 23, 2024
All of the above #AavaDe | #GTKarshe | #TATAIPL2024 pic.twitter.com/iHIWDJqrpR
Also Read: Live Score
गुजरात और मुंबई के बीच मैच में कई खिलाड़ियों पर निगाहें होंगी। एकतरफ पहली बार शुभमन गिल गुजरात की कप्तानी करते हुए दिखेंगे तो वहीं दूसरी ओर हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते दिखेंगे। मुंबई के पास एक मजबूत टी-20 टीम है, जिसमें रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और टिम डेविड जैसे खिलाड़ी हैं, जो खेल का रुख पलटने में सक्षम हैं। ऐसे में एमआई के बल्लेबाजी आक्रमण को रोकने में राशिद की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। अगर मुंबई ने राशिद से पार पा लिया तो गुजरात की टीम के लिए राह मुश्किल हो सकती है।