Advertisement

एक नहीं 1000 से भी ज्यादा हैं... क्रिकेट की दुनिया पर राज करने वाला है अफगानिस्तान? राशिद खान के बयान ने मचाया हड़कंप

राशिद खान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शुक्रवार को 3 विकेट झटके। वह अब तक सीजन में 18 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

Advertisement
Cricket Image for एक नहीं 1000 से भी ज्यादा हैं... क्रिकेट की दुनिया पर राज करने वाला है अफगानिस्तान
Cricket Image for एक नहीं 1000 से भी ज्यादा हैं... क्रिकेट की दुनिया पर राज करने वाला है अफगानिस्तान (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 06, 2023 • 12:58 PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने खूब प्रभावित किया है। राशिद खान के अलावा नूर अहमद, नवीन उल हक और रहमानुल्लाह गुरबाज कुछ ऐसे ही अफगानी खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने क्रिकेट से सभी का दिल जीता। IPL 2023 के 48वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के अफगानी गेंदबाज़ नूर अहमद और राशिद खान ने मिलकर सितारों से सजी राजस्थान रॉयल्स की आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। यह मैच गुजरात ने जीता जिसके बाद राशिद खान ने एक ऐसा बयान दिया जिसके सुनकर सभी हैरान हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 06, 2023 • 12:58 PM

दरअसल, राशिद और नूर अहमद की शानदार गेंदबाज़ी देखने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में उनसे यह सवाल किया गया कि आखिर अफगानिस्तान में ऐसे कितने और रिस्ट स्पिनर मौजूद हैं? इसके जवाब में राशिद ने चौकाने वाला बयान दिया। राशिद बोले, 'सच कहूं तो 1000 से भी ज्याया हैं। मैं वहां कुछ अकैडमी में गया हूं और वहां बहुत सारे लेग स्पिनर हैं।'

Trending

उन्होंने आगे कहा, 'मेरे पहले आईपीएल सीजन के बाद वहां 250 लेग स्पिनर थे। अब मैं अपना 6-7 आईपीएल सीजन खेल रहा हूं और अफगानिस्तान में कई सारे खिलाड़ी हैं जो मुझे कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे हर रोज काफी सारे लेग स्पिनर्स की वीडियो मिलती है। मैं काफी खुश हूं क्योंकि नूर यहां प्रदर्शन कर रहा है। वहां कैस अहमद, जहीर खान जैसे और भी कई खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल में मौका नहीं मिला है, लेकिन जब भी उन्हें मौका मिलेगा वह वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।'

Also Read: IPL T20 Points Table

अगर राशिद खान का यह बयान सही है तो इसमें कोई शक नहीं कि आने वाले समय में अफगानिस्तान क्रिकेट जगत में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की तरह एक बड़ी ताकत बन सकता है। आईपीएल जैसे बड़े मंच पर अफगानी खिलाड़ियों का प्रदर्शन कहीं ना कहीं राशिद खान के बयान को सही ठहरा रहा है। बता दें कि इस सीजन राशिद अब तक गुजरात टाइटंस के लिए 10 मैचों में 18 विकेट झटक चुके हैं। वहीं युवा गेंदबाज़ नूर अहमद की बात करें तो वह भी 6 मैचों में 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

Advertisement

Advertisement