अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड !
9 फरवरी। भारतीय अंडर 19 टीम के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने बांग्लादेश के खिलाफ U-19 वर्ल्ड कप फाइनल में गजब की गेंदबाजी कर हर किसी को चकित कर दिया। रवि बिश्नोई ने अपने 10 ओवर के कोटे में 3 ओवर
9 फरवरी। भारतीय अंडर 19 टीम के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने बांग्लादेश के खिलाफ U-19 वर्ल्ड कप फाइनल में गजब की गेंदबाजी कर हर किसी को चकित कर दिया। रवि बिश्नोई ने अपने 10 ओवर के कोटे में 3 ओवर मेडन की और 30 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे। इतना ही नहीं रवि बिश्नोई इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 17 विकेट लेने में सफल रहे।
ऐसा कर रवि बिश्नोई अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। रवि बिश्नोई से पहले किसी गेंदबाज ने अंडर 19 वर्ल्ड कप इससे से ज्यादा विकेट नहीं लिए हैं। ऐसे में रवि बिश्नोई ने इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 17 विकेट लेकर रिकॉर्ड बना दिया है।
Trending
वैसे फाइनल में भारत की टीम केवल 177 रन ही बना सकी है। वहीं बांग्लादेश की टीम लक्ष्य को हासिल करने में लड़खड़ाई हुई नजर आ रही है। ये खबर लिखे जाने तक बांग्लादेशके 7 विकेट गिर गए हैं। बांग्लादेश अंडर 19 टीम को 83 गेंद पर 31 रनों की दरकार है।
Ravi Bishnoi finishes 2020 U19 CWC with 17 wickets; the most by any bowler in this tournament.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) February 9, 2020
No Indian bowler picked up more than 14 wickets in a single edition of U19 CWC before Bishnoi. #INDvBAN #U19CWCFinal