टी-20 में बने 324 रन, रवि बोपारा ने 1 ओवर में ठोके 38 रन और बना दिए 49 गेंदों में 144 रन
किसी समय रवि बोपारा इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर्स में शुमार होते थे लेकिन एकदम से उनके प्रदर्शन में गिरावट आई और वो टीम से बाहर हो गए लेकिन अब एक बार फिर से वो सुर्खियों में हैं।
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर रवि बोपारा ने कुछ ऐसा कर दिया है कि वो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। बोपारा ने इंग्लैंड में खेले जा रहे टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में करिश्माई पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। बोपारा ने मिडिलसेक्स सेकिंड इलेवन के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए केवल 49 गेंदों पर 144 रन बना दिए। इस दौरान उनकी पारी में 14 चौके और 12 छक्के भी देखने को मिले।
ये बोपारा की पारी ही थी जिसके चलते ससेक्स सेकिंड इलेवन ने मिडिलसेक्स सेकिंड इलेवन के खिलाफ 324 रनों का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया। इस बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी मिडिलसेक्स सेकिंड इलेवन की टीम 194 रनों से ये मैच हार गई। हालांकि, इस पूरे मैच की लाइमलाइट बोपारा की पारी ले गई। बोपारा ने 293 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
Trending
इतना ही नहीं उन्होंने इस पारी के दौरान एक ओवर में 38 रन भी बना दिए। ये 38 पारी के 15वें ओवर में देखने को मिले जब डि केयर्स को वापस गेंदबाजी पर लाया गया। उस समय तक ससेक्स पहले ही 225-3 पर पहुंच चुका था। बोपारा ने पहली गेंद पर चौका लगाया और अगली दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर ओवर में 16 रन लूट लिए थे लेकिन इसके बाद चौथी गेंद नो-बॉल होने के साथ साथ चार बाई के रन भी मिल गए। इसके बाद बोपारा ने ओवर की अंतिम तीन गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की बदौलत ओवर में 38 रन ठोक दिए।
324 Runs In A T20 Innings
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 24, 2023
Full Scorecard @ https://t.co/zdqauxJKQp#Sussex #Cricket pic.twitter.com/cLRdl1iSLR
Also Read: किस्से क्रिकेट के
इसके अगले ओवर में बोपारा ने अपना शतक पूरा किया और इस धमाकेदार शतक की गूंज पूरी दुनिया ने सुनी। बोपारा अंत में मैक्स हैरिस की आखिरी गेंद पर आउट हुए। बोपारा के अलावा ससेक्स के लिए टॉम अलसॉप 27 गेंदों पर 55 रन बनाकर अगले सर्वोच्च स्कोरर रहे। इस मैच में शानदार जीत के बाद ससेक्स की टीम शुक्रवार (26 मई) को होव में समरसेट के खिलाफ टी20 ब्लास्ट का अपना पहला मैच खेलेगी।