Advertisement

रविचंद्रन अश्विन ने पूरा किया अनोखा 'तिहरा शतक', एक साथ तोड़ा शेन वॉर्न,रिचर्ड हेडली और इमरान खान का रिकॉर्ड

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट में अपनी शानदार गेंदबाजी से दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। अश्विन ने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में 4-4 विकेट...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 06, 2021 • 12:24 PM
Ravichandran Ashwin becomes second Indian to take 300 Test wickets at home
Ravichandran Ashwin becomes second Indian to take 300 Test wickets at home (Image Source: Twitter)
Advertisement

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट में अपनी शानदार गेंदबाजी से दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। अश्विन ने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में 4-4 विकेट हासिल किए। इस सीरीज में अश्विन ने कुल 14 विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। 

भारत में विकेट का तिहरा शतक

Trending


हेनरी निकल्स के रूप में इस मुकाबले का आखिरी विकेट के चटकाने के साथ अश्विन ने भारत में 300 विकेट पूरे किए। वह भारत में 300 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ अनिल कुंबले ने किया है, जिन्होंने भारत में 350 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं। 

तोड़ा शेन वॉर्न का रिकॉर्ड

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब जीतने के मामले में अश्विन संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने नौंवी बार इस फॉर्मेट में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता है। उनके अलावा जैक कैलिस टेस्ट भी नौ बार प्लेयर ऑफ द सीरीज जीते हैं। 

शेन वॉर्न, इमरान खान और रिचर्ड हेडली अपने करियर में 8-8 बार यह खिताब जीते हैं। 11 बार के साथ मुथैया मुरलीधरन इस लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा तीसरी बार यह खिताब जीता है। 


Cricket Scorecard

Advertisement