Ravichandran Ashwin becomes second Indian to take 300 Test wickets at home (Image Source: Twitter)
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट में अपनी शानदार गेंदबाजी से दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। अश्विन ने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में 4-4 विकेट हासिल किए। इस सीरीज में अश्विन ने कुल 14 विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
भारत में विकेट का तिहरा शतक
हेनरी निकल्स के रूप में इस मुकाबले का आखिरी विकेट के चटकाने के साथ अश्विन ने भारत में 300 विकेट पूरे किए। वह भारत में 300 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ अनिल कुंबले ने किया है, जिन्होंने भारत में 350 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं।