रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, मेलबर्न Boxing Day Test में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बने
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। अश्विन ने पहले दिन में लंच से पहले दो विकेट अपने खाते में डाले और...
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। अश्विन ने पहले दिन में लंच से पहले दो विकेट अपने खाते में डाले और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू वेड (Matthew Wade) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने खास रिकॉप्ड अपने नाम किए। देखें पूरा स्कोराकार्ड
ऐसा करने वाले पहले स्पिनर
मेलबर्न में हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट इतिहास में मैच के पहले सत्र में दो विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बन गए हैं। 1980 में पहली बार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला गया था।
Trending
Ravichandran Ashwin is the first spin bowler with multiple wickets in the very first session of a Melbourne's Boxing Day Test! #AUSvIND
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) December 26, 2020
स्मिथ को 0 पर आउट करने वाले पहले भारतीय
अश्विन ने लगातार दूसरे मुकाबले में स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया। स्मिथ ने 8 गेंदों का सामना किया लेकिन अपना खाता नहीं खोल सके। टेस्ट में अश्विन को 0 पर आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
इससे पहले दुनिया के चार ही गेंदबाजों ने स्मिथ को टेस्ट में 0 पर आउट किया था। जिसमें इंग्लैंड के क्रिस ट्रेमलेट (2013), साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन (2014), पाकिस्तान के जुल्फिकार बाबर (2014) और साउथ अफ्रीका के केशव महाराज (2016) शामिल हैं।
Bowlers to dismiss Steve Smith for a Duck in Test Cricket:
— Broken Cricket (@BrokenCricket) December 26, 2020
2013: Chirs Tremlett
2014: Dale Steyn
2014: Zulfiqar Babar
2016: Keshav Maharaj
2020: Ravichandran Ashwin
चार साल और 52 पारियों के बाद स्मिथ टेस्ट में खाता खोलने में नाकाम हुए हैं। आखिरी बार 2016 में महाराज के खिलाफ वह 0 पर आउट हुए थे।
बता दें कि एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में भी अश्विन ने स्मिथ को अपना शिकार बनाया था। स्मिथ 29 गेंदों का सामना कर के सिर्फ 1 रन ही बना पाए थे।
Ash
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 26, 2020
.
.#cricket #australiacricket #indiancricket #ausvind #stevesmith #raviashwin #duck pic.twitter.com/9ZYpapEWI7