Ravichandran Ashwin Creates History In First Test Against Bangladesh: भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे अश्विन पहले दिन के अंत पर 112 गेंदों में 102 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें उन्होंने दस चौके औऱ दो छक्के जड़े। अश्विन का यह छठा शतक है और इस पारी के दौरान उन्होंने कई खास रिकॉर्ड बना दिए।
ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
अश्विन दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट मे 20 या उससे ज्यादा पचास प्लस स्कोर और 30 या उससे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। उन्होंने इस फ़ॉर्मेट में 14 अर्धशतक और 6 शतक जड़े हैं, वहीं उन्होंने अभी तक इस फॉर्मेट में 36 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं।