Ravichandran Ashwin creates new world record in India vs Australia,beats Muttiah Muralitharan’s mark (Indian Spinner Ravichandran Ashwin)
भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अश्विन ने जोश हेजलवुड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 200 रन के स्कोर पर समेट दिया।
इसके साथ ही अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में खेले गए 73 टेस्ट मैच कुल 375 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उन्होंने 192 बांए हाथ के और 183 दाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है।
इस मामले में अश्विन ने श्रीलंका के महान स्पिन मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ा। मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में 800 विकेट हासिल किए और इस दौरान सिर्फ 191 बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया।