शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर रविचंद्रन अश्विन,बन सकते हैं WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने (Image Source: Twitter)
Ravichandran Ashwin vs Bangladesh: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट
अश्विन अगर इस मैच में 8 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल अश्विन लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं औऱ उन्होंने 36 मैच की 69 पारियों में 180 विकेट लिए हैं। उनके पास नाथन लियोन को पछाड़ने का मौका होगा, जिन्होंने 43 मैच की 78 पारियों में 187 विकेट अपने खाते में डाले हैं।