रविचंद्रन अश्विन WTC इतिहास का नंबर 1 गेंदबाज बनने से 2 विकेट दूर, चमिंडा वास-नाथन लियोन का महारिकॉ (Image Source: AFP)
Ravichandran Ashwin vs New Zealand: भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच 24 अक्टूबर (गुरुवार) से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच में भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
लियोन ने आगे निलकने के करीब
अश्विन अगर इस मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नाथन लियोन को पछाड़कर सातवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। अश्विन ने अभी तक 103 टेस्ट की 195 पारियों में 528 विकेट लिए हैं। वहीं लियान के नाम 129 टेस्ट की 242 पारियों में 530 विकेट दर्ज हैं।