भारतीय टीम को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर 2-0 से टेस्ट सीरीज (IND vs SA Test Series) हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा सिर्फ तीसरी बार हुआ जब किसी विपक्षी टीम ने उन्हें घर पर व्हाइट वॉश किया हो। इस शर्मनाक हार के बाद से ही लगातार ऐसी रिपोर्ट सामने आई हैं जिसमें दावा किया गया है कि बीसीसीआई विराट कोहली (Virat Kohli) से उनके टेस्ट रिटायरमेंट पर एक बार फिर विचार करने के लिए कह सकते हैं। गौरतलब है कि अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी इस मुद्दे पर अपना मत रखा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो विराट कोहली पर बातचीत करते नज़र आए। यहां उन्होंने अपना मत रखते हुए ये भी साफ किया कि विराट कोहली अपने टेस्ट रिटायरमेंट के फैसले से बिल्कुल भी यू-टर्न नहीं लेंगे।
आर. अश्विन बोले, "इसमें सोचने वाली क्या ही बात है? हम जो भी फैसला (खिलाड़ी) लेते हैं वो काफी सोच-समझकर लिया जाता है। रिटायरमेंट लेने का फैसला कोई रातों रात नहीं कर लेता है। मुझे इस बात पर भरोसा है कि विराट ने टेस्ट से रिटायर होने का फैसला तभी लिया होगा जब वो इसको लेकर पूरी तरह से क्लियर रहे होंगे। कोई भी अचानक से ऐसा फैसला नहीं करता है।"