मुंबई करे वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही। दिन के दूसरे ही ओवर में एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने लगातार दो गेंदों पर रिद्धिमान साहा (27) और रविचंद्रन अश्विन (0) को आउट कर दिया। इसके साथ ही पटेल ने पारी में पांच विकेट पूरे कर लिए। बता दें कि भारतीय टीम दूसरे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 221 रनों से आगे खेलने उतरी ।
अश्विन के आउट होने के बाद उनका रिएक्शन थोड़ा हास्यप्रद रहा। अश्विन ने क्लीन बोल्ड होने के साथ तुरंत ही उन्होंने डीआरएस ले लिया, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि वह कैच आउट हुए हैं।
72वें ओवर में एजाज ने मिडिल स्टंप पर फुलर गेंद डाली, जिसे अश्विन डिफेंस करने गए। लेकिन गेंद टप्पा खाने के बाद बाहर की तरफ टर्न हुई और ऑफ स्टंप पर जाकर लग गई। गेंद बेल्स पर लगने के बाद विकेटकीपर ब्लंडेल के हाथों में चली गई और वह जश्न मनाने लगे।
— Cricsphere (@Cricsphere) December 4, 2021