Advertisement

अश्विन के फिटनेस का हर्शल गिब्स ने उड़ाया मजाक, अश्विन ने ट्विटर पर 'दूसरा" फेंककर कराया चुप

19 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ट्विटर पर इन दिनों खिलाड़ी एक दूसरे के साथ मजाक के अलावा एक दूसरे के लिए कुछ ऐसी बातें भी करते हैं जो विवाद का रूप लेने लगता है। टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों

Advertisement
अश्विन
अश्विन ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 19, 2018 • 07:36 PM

19 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ट्विटर पर इन दिनों खिलाड़ी एक दूसरे के साथ मजाक के अलावा एक दूसरे के लिए कुछ ऐसी बातें भी करते हैं जो विवाद का रूप लेने लगता है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 19, 2018 • 07:36 PM

टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS

Trending

ऐसा ही एक माजरा सामने आया हर्शल गिब्स और अश्विन के बीच। हुआ ये कि अश्विन ने अपने ट्विटर पर नाइकी जूते की तारीफ वाला एक वीडियो पोस्ट किया। जिसके बाद हर्शल गिब्स ने अश्विन का मजाक बनाते हुए लिखा कि 'अब अश्विन तुम इस जूते को पहनकर ज्यादा तेज दौड़ सकोगें'

गिब्स के इस ट्विट पर अश्विन भड़ गए और रिप्लाई करते हुए लिखा- आपसे तेज नहीं दौड़ पाउंगा दोस्त, दुर्भाग्य से मैं उतना खुश नहीं रहा, जितने तुम हो लेकिन सौभाग्य से मुझे यह नैतिक ज्ञान जरूर मिला, कि जिस खेल से आपको भोजन मिले उसे फिक्स करना नहीं सीखा।' 

अश्विन का यह ट्विट हर्शल गिब्स के मैच फीक्सिंग प्रकरण को लेकर था। बाद में अश्विन के इस ट्विट के बाद हर्शल गिब्स ने कहा कि आप मजाक नहीं ले सकते हैं। 

फिर अश्विन ने कहा कि आप लोगों ने मेरे ट्विट का गलत मतलब निकाला। कभी साथ में बैठकर दोनों भोजन करेगें फिर इस बारे में बात करेगें।

आपको बता दें कि इस प्रकरण के बाद अश्विन ये सारी ट्विट हटाकर एक नई ट्विट करी जिसमें उन्होंने लिखा कि वह इस प्रकरण की शुरुआत से ही मजाक कर रहे थे। 

 

Advertisement

Advertisement