शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उन्हें अक्सर मज़ेदार रील्स शेयर करते हुए देखा गया है। इसी कड़ी में धवन ने शनिवार (24 सितंबर) को भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक रील शेयर की जिसमें उनके साथ रवींद्र जडेजा भी नजर आ रहे हैं। इस मजेदार रील में धवन को खुशी से नाचते हुए देखा जा सकता है, जबकि जडेजा प्रसिद्ध बॉलीवुड डायलॉग "इसकी शादी करवा दीजिये, जिम्मेदारी आएगी तो सुधार जाएगा।" पर लिपसिंक करते दिख रहे हैं।
धवन की इस रील को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं और अभी तक 4 लाख लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इस वीडियो को देखकर भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और खलील अहमद ने भी हंसते हुए इमोजी पोस्ट किए हैं। गौरतलब है कि जडेजा इस समय बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं। उन्हें और धवन दोनों को भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं दी गई है।
ये जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आने वाली टी-20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं है। इस बीच, आपको बता दें कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी20 मैच नागपुर में 6 विकेट से जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है और अब आखिरी मुकाबला जो भी टीम जीतेगी, सीरीज उसी की हो जाएगी।