न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दूसरा टेस्ट जीतने और सीरीज बराबर करने के लिए भारत के सामने 359 रनों का लक्ष्य रखा है। तीसरे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 255 रनों पर ऑलआउट हो गई। कीवी टीम को समेटने में रविंद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई।
जडेजा ने तीसरे दिन तीन विकेट लेकर भारत की मैच में वापसी करवाई। इन तीन में एक विकेट टॉम ब्लंडल का भी था जो शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। ब्लंडल तीसरे दिन आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे और उन्हें आउट करने के लिए जडेजा ने एक कमाल की गेंद डाली। जडेजा की इस शानदार गेंद का वीडियो भी इस समय काफी वायरल हो रहा है।
ये विकेट 60वें ओवर की तीसरी गेंद पर देखने को मिला जब जडेजा ने ऑफ स्टंप लाइन पर बल्लेबाज को एक अच्छी लेंथ की गेंद फेंकी। ये एक सीधी गेंद थी, जिसे ब्लंडल ने डिफेंड करना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच से होते हुए स्टंप में जा घुसी और वो बोल्ड हो गए। जडेजा की इस शानदार गेंद का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
A Jadeja jaffa castles Blundell! #INDvNZ #IDFCFirstBankTestTrophy #TeamIndia #JioCinemaSports pic.twitter.com/d4CQejhsy1
— JioCinema (@JioCinema) October 26, 2024