चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी दोनों ही एक दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं इस बात में शायद ही किसी को शक हो। धोनी 40 साल के हैं और वह इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कह चुके हैं ऐसे में आईपीएल में धोनी के ज्यादा से ज्यादा एक या दो सीजन खेलने की संभावना है। धोनी के बाद सीएसके का कप्तान कौन बनेगा इसको लेकर रवींद्र जडेजा ने जवाब दिया है।
चेन्नई सुपर किंग्स फैन आर्मी ने फैंस से सीएसके टीम के भविष्य के कप्तान के बारे में एक सवाल पूछा। फैन आर्मी ने सवाल पूछते हुए लिखा, 'धोनी के बाद आप सीएसके टीम की कप्तानी के लिए किस खिलाड़ी को चुनेंगे?' दिलचस्प बात यह है कि उनके इस सवाल पर चेन्नई सुपर किंग्स टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रिएक्ट किया है।
रवींद्र जडेजा ने इस सवाल का जवाब देते हुए 8 नंबर ट्वीट किया, जो उनका ही जर्सी नंबर है। हालांकि, किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए उन्होंने तुरंत अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया। फैंस की नजर जडेजा के इस ट्वीट पर पड़ गई जिसके चलते यह स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।
