बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने शुरुआती झटकों से उबरने के बाद मैच में वापसी कर ली। रविचंद्रन अश्विन के नाबाद शतक (102 नाबाद) और रविंद्र जडेजा (86) के नाबाद अर्द्धशतक की बदौलत भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 339 रन बना लिए हैं।
एक समय भारतीय टीम ने अपने शुरुआती 6 विकेट सिर्फ 144 रनों पर गंवा दिए थे लेकिन उसके बाद टीम इंडिया के इन दो भरोसेमंद ऑलराउंडर्स ने पारी को संभालते हुए बांग्लादेशी खेमे को बैकफुट पर धकेल दिया। हालांकि, इससे पहले बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ हसन महमूद ने धारदार गेंदबाजी करते हुए टॉप ऑर्डर को सस्ते में निपटा दिया।
हालांकि, जब जडेजा और अश्विन सेट हो गए तो हसन महमूद की भी काफी पिटाई हुई। जडेजा ने तो हसन महमूद को एक शानदार छक्का भी दे मारा। जडेजा का ये छक्का पारी के 50वें ओवर में देखने को मिला। महमूद ने 133.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से स्टंप्स लाइन पर शॉर्ट-पिच गेंद फेंकी। रविंद्र जडेजा ने तुरंत अपना वजन बैकफुट पर स्थानांतरित किया और एक ताकतवर पिकअप पुल शॉट लगा दिया।
Thalapathy sure loves playing at Chepauk! #JioCinemaSports #INDvBAN #IDFCFirstBankTestSeries pic.twitter.com/rkPXtMZ1ll
— JioCinema (@JioCinema) September 19, 2024