ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अगले महीने होने वाले बांग्लादेश दौरे से बाहर हो सकते हैं। जडेजा चोट के कारण एशिया कप के समय से टीम से बाहर चल रहे हैं और अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं। जडेजा को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज के लिए टीम में मौका मिला था। हालांकि 31 अक्टूबर को टीम के ऐलान के दौरान बीसीसीआई ने साफ किया था कि जडेजा का सीरीज में हिस्सा लेना फिटनेस पर निर्भर रखेगा।
क्रिकबज की खबर के अनुसार जडेजा अगस्त में एशिया कप के दौरान लगी चोट से पूरी तरह उभर नहीं पाए हैं। इस चोट के कारण वह टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे। बीसीसीआई आने वाले समय में बांग्लादेश दौरे के लिए जडेजा के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकता है।
भारत के बांग्लादेश दौरे की शुरूआत 4 दिसंबर से होगी और पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 14 दिसंबर से पहला टेस्ट और 22 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।
Ravindra Jadeja To Miss Another Tour!#CricketTwitter #BANvIND #RavindraJadeja #CSK #TeamIndia pic.twitter.com/gcLIvItNew
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 22, 2022