IND vs ENG: रविंद्र जडेजा के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में महारिकॉर्ड बनाने का मौका, दुनिया में 3 क्रिके (Image Source: AFP)
India vs England Lord’s Test: भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास 10 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स स्टेडियम में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें कि यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3.30 बजे से होगा।
जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 360 मैच की 300 पारियों में 6885 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 481 पारियों में 610 विकेट लिए हैं।
अगर इंग्लैंड के खिलाफ वह तीसरे टेस्ट मैच में 115 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 या उससे ज्यादा रन या 600 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। अभी तक यह कारनामा कपिल देव, शाकिब अल हसन और शॉन पोलक ने ही किया है।