Advertisement

James Anderson का महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Sir Ravindra Jadeja, इतिहास रचने से हैं सिर्फ इतने विकेट दूर

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन (James Anderson) का एक महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा।

Advertisement
James Anderson का महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Sir Ravindra Jadeja, इतिहास रचने से हैं सिर्फ इतने विकेट
James Anderson का महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Sir Ravindra Jadeja, इतिहास रचने से हैं सिर्फ इतने विकेट (Ravindra Jadeja)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 04, 2025 • 03:28 PM

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG ODI) के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार, 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन (James Anderson) का एक महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 04, 2025 • 03:28 PM

IND vs ENG ODI में सबसे ज्यादा विकेट

Trending

रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में अगर सिर्फ 2 विकेट चटका लेते हैं तो वो भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

गौरतलब है कि मौजूदा समय में इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन 31 मैचों में 40 विकेट के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं। रविंद्र जडेजा के नाम फिलहाल 26 मैचों की 25 इनिंग में 39 विकेट दर्ज हैं जिस वजह से वो दूसरे पायदान पर मौजूद हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे करेंगे 600 विकेट

सर रविंद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे करने के बेहद करीब हैं। आपको बता दें कि बाएं हाथ का ये दिग्गज ऑलराउंडर देश के लिए अब तक वनडे, टेस्ट, और टी20 को मिलाकर 351 इंटरनेशनल मैच खेल चुका है जिसकी 410 पारियों में उन्होंने 597 विकेट चटकाए हैं।

वो इंग्लैंड के खिलाफ अगर नागपुर वनडे में 3 विकेट चटकाते हैं तो अपने 600 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लेंगे। ये भी जान लीजिए कि ऐसा करने वाले जडेजा देश के सिर्फ पांचवें गेंदबाज़ होंगे। अब तक सिर्फ अनिल कुंबले (953 विकेट), आर अश्विन (765 विकेट), हरभजन सिंह (707 विकेट), और कपिल देव (687 विकेट) ने ही ये कारनामा किया है।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।

Advertisement

Advertisement