एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण के तीसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से आमने-सामने होने वाले हैं। इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के पास कई रिकॉर्ड्स बनाने का भी मौका होगा और उन्हीं में से एक रिकॉर्ड ऐसा भी होगा जो टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बना सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जडेजा को इतिहास रचने के लिए सिर्फ एक विकेट की तलाश होगी।
दरअसल, अगर जडेजा पाकिस्तान के खिलाफ एक विकेट चटका देते हैं तो वो एशिया कप में भारत के सफलतम गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल एशिया कप के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के नाम दर्ज है। पठान ने एशिया कप में 22 विकेट चटकाए हैं और रविंद्र जडेजा भी फिलहाल उनके साथ 22 विकेटों पर खड़े हुए हैं।
ऐसे में जडेजा पाकिस्तान के खिलाफ एक विकेट लेते ही इरफान पठान को पीछे छोड़कर एशिया कप में भारत के सफलतम गेंदबाज बन जाएंगे। अगर एशिया कप में भारत के सबसे सफल 3 गेंदबाजों की बात करें तो इरफान पठान (22 विकेट), रविंद्र जडेजा (22 विकेट) और सचिन तेंदुलकर (17 विकेट) इस लिस्ट में टॉप गेंदबाज हैं। इतना ही नहीं जडेजा इस मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।