रविंद्र जडेजा इतिहास रचने की दहलीज पर, तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी का रिकॉर्ड
India vs England 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार (7 मार्च) से धर्मशाला के एसपीसीए स्टेडियम में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारतीय ऑलराउंडर रविंद जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास कुछ खास कीर्तिमान बनाने का...
टेस्ट में 300 विकेट
रविंद्र जडेजा अगर इस मैच में 8 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट में भारत के लिए 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे। अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, कपिल देव, हरभजन हिंस, इशांत शर्मा औऱ जहीर खान की इस आकड़े तक पहुंच सके हैं। जडेजा ने अब तक खेले गए 71 टेस्ट की 134 पारियों में 292 विकेट लिए हैं।
Trending
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय
1.अनिल कुंबले - 619 टेस्ट विकेट
2.रविचंद्रन अश्विन - 507 टेस्ट विकेट
3.कपिल देव - 434 टेस्ट विकेट
4.हरभजन सिंह - 417 टेस्ट विकेट
5. ईशांत शर्मा - 311 टेस्ट विकेट
6. जहीर खान - 311 टेस्ट विकेट
7. रवींद्र जडेजा - 292 टेस्ट विकेट
सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने के करीब
रविंद्र जडेजा (64 छक्के) अगर 6 छक्के जड़ लेते हैं भारत के लिए टेस्ट के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ वीरेंद्र सहवाग (90), रोहित शर्मा (81), एमएस धोनी (78) और सचिन तेंदुलकर (69) ही उनसे आगे हैं।
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि इस सीरीज में हैदराबाद में पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद टीम ने शानदार वापसी करते हुए लगातार तीन टेस्ट जीते औऱ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।