रविंद्र जडेजा इतिहास रचने की दहलीज पर, तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी का रिकॉर्ड (Image Source: AFP)
India vs England 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार (7 मार्च) से धर्मशाला के एसपीसीए स्टेडियम में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारतीय ऑलराउंडर रविंद जडेजा (Ravindra Jadeja) के पास कुछ खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा। मौजूदा सीरीज में जडेजा ने 3 मैच की 5 पारियों में 217 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में 17 विकेट झटके हैं। चोटिल होने के कारण जडेजा विशाखापत्तनम मेखेले गए दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे।
टेस्ट में 300 विकेट
रविंद्र जडेजा अगर इस मैच में 8 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट में भारत के लिए 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे। अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, कपिल देव, हरभजन हिंस, इशांत शर्मा औऱ जहीर खान की इस आकड़े तक पहुंच सके हैं। जडेजा ने अब तक खेले गए 71 टेस्ट की 134 पारियों में 292 विकेट लिए हैं।