'अच्छा हुआ 2014 के बाद उसे एहसास हो गया', रवींद्र जडेजा ने दिया जेम्स एंडरसन को जवाब
IND vs ENG: जेम्स एंडरसन ने रवींद्र जडेजा की बैटिंग पर कमेंट किया था अब जडेजा ने एंडरसन के इस कमेंट पर मजेदार ढंग से जवाब दिया है।
Edgbaston Test: 2014 में जब टीम इंडिया ने इंग्लैंड का दौरा किया था तब जेम्स एंडरसन और रवींद्र जडेजा के बीच गर्मागर्मी का माहौल देखने को मिला था। दोनों ही खिलाड़ियों को मैदान पर एक दूसरे से उलझते हुए देखा गया था। इस बीच एजबेस्टन टेस्ट मैच के दौरान दूसरे दिन के अंत में रवींद्र जडेजा और जेम्स एंडरसन एक और मौखिक द्वंद्व में शामिल होते हुए नजर आए।
एंडरसन ने जडेजा को उनके खेल के लिए प्रॉपर बललेबाज वाले दृष्टिकोण विकसित करने पर एक दिलचस्प कमेंट किया जिसपर भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक मनोरंजक और व्यंग्यात्मक रिएक्शन दिया है। जेम्स एंडरसन से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जडेजा की बैटिंग को लेकर सवाल किया गया था।
Trending
इस सवाल का जवाब देते हुए एंडरसन ने कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि उनकी बैटिंग में कुछ इतना ज्यादा बदलावा आया है। अब वो प्रॉपर बैटर की तरह खेलने लगे हैं। पास्ट में जब वो टेल के साथ बल्लेबाजी करते थे तो थोड़ा अलग थे। लेकिन, अब वो प्रॉपर बैटर की तरह खेलते हैं। वो गेंद को अच्छा छोड़ते हैं। ऐसे में हमारे लिए मुश्किल होती है।'
यह भी पढ़ें: जॉनी बेयरस्टो ने विराट कोहली का खौलाया खून, लाइव मैच में हुई जमकर लड़ाई
जब जडेजा से सवाल किया गया कि जेम्स एंडरसन ने कहा है कि वो अब खुदको प्रॉपर बैटर समझते हैं इसपर आप क्या कहेंगे तो इस सवाल के जवाब में जडेजा ने कहा, 'जब रन बनते हैं तब सब लोग यही बोलते हैं कि ये खुदको बैटर समझता है। ये करता है वो करता है।'
2014 नॉटिंघम टेस्ट दूसरे दिन लंच से शुरू हुआ विवाद अभी भी ठंडा नहीं पड़ा है - एंडरसन के तो नहीं लेकिन @imjadeja के जवाब ने ये बता दिया #ENGvIND #Jadeja
— रोहित जुगलान Rohit Juglan (@rohitjuglan) July 2, 2022
सौजन्य - @xtratimeindia pic.twitter.com/aAsEjpwv7O
जडेजा ने आगे कहा, 'मैं हमेशा ही ये कोशिश करता हूं कि हमेंशा क्रीज पर जाने के बाद खुदको टाइम दूं, पार्टनरशिप करूं। जो भी सेट बैटर खेल रहा है उसके साथ खेलने की कोशिश करूं। अच्छी बात है कि जिमी एंडरसन को 2014 के बाद इस बात का एहसास हुआ। मैं खुश हूं।'