Edgbaston Test: 2014 में जब टीम इंडिया ने इंग्लैंड का दौरा किया था तब जेम्स एंडरसन और रवींद्र जडेजा के बीच गर्मागर्मी का माहौल देखने को मिला था। दोनों ही खिलाड़ियों को मैदान पर एक दूसरे से उलझते हुए देखा गया था। इस बीच एजबेस्टन टेस्ट मैच के दौरान दूसरे दिन के अंत में रवींद्र जडेजा और जेम्स एंडरसन एक और मौखिक द्वंद्व में शामिल होते हुए नजर आए।
एंडरसन ने जडेजा को उनके खेल के लिए प्रॉपर बललेबाज वाले दृष्टिकोण विकसित करने पर एक दिलचस्प कमेंट किया जिसपर भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक मनोरंजक और व्यंग्यात्मक रिएक्शन दिया है। जेम्स एंडरसन से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जडेजा की बैटिंग को लेकर सवाल किया गया था।
इस सवाल का जवाब देते हुए एंडरसन ने कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि उनकी बैटिंग में कुछ इतना ज्यादा बदलावा आया है। अब वो प्रॉपर बैटर की तरह खेलने लगे हैं। पास्ट में जब वो टेल के साथ बल्लेबाजी करते थे तो थोड़ा अलग थे। लेकिन, अब वो प्रॉपर बैटर की तरह खेलते हैं। वो गेंद को अच्छा छोड़ते हैं। ऐसे में हमारे लिए मुश्किल होती है।'