भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी कर रहे उस्मान ख्वाजा को अपना शिकार बनाया। ख्वाजा ने 125 गेंदों में 12 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 81 रन की पारी खेली। इस विकेट के साथ ही जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे किए औऱ कई खास कीर्तिमान अपने नाम किए।
तोड़ा इमरान खान का रिकॉर्ड
जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन और 250 विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सिर्फ 62 मैच में यह कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान का रिकॉर्ड तोड़ा। इमरान 64 टेस्ट मैच में इस आंकड़े तक पहुंच थे। 55 मैच के साथ इयान बॉथम इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
रविंद्र जडेजा ने इमरान खान को पछाड़ा #ravindrajadeja #INDvAUS pic.twitter.com/E4xStsItxo
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) February 17, 2023