Most Test Wickets For India: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे और आखिरी टेस्ट की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। जडेजा ने 22 ओवर में 65 रन देकर 5 विकेट हासिल किए औऱ विल यंग, टॉम ब्लंडल, ग्लेन फिलिप्स. ईश सोढ़ी और मैट हेनरी को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
जहीर खान-ईशांत शर्मा को छोड़ा पीछे
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जहीर खान और ईशांत शर्मा को पछाड़कर जडेजा पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। जडेजा के अब 77 टेस्ट की 145 पारियों में 314 विकेट हो गए हैं। वहीं जहीर के नाम 92 टेस्ट की 165 पारी में 311 विकेट और ईशांत के नाम 105 टेस्ट की 188 पारियों में 311 विकेट दर्ज हैं।
Most Test Wickets for India
— Broken Cricket (@BrokenCricket) November 1, 2024
619 - Anil Kumble
533 - Ravi Ashwin
434 - Kapil Dev
417 - Harbhajan Singh
314 - Ravindra Jadeja*
311 - Zaheer Khan
311 - Ishant Sharma #INDvNZ