केपटाउन, 18 मई | अपने जमाने के महान फील्डर रहे दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स ने रविवार को भारत के रवींद्र जडेजा को विश्व के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक बताया है। रोड्स ने कहा है कि जडेजा काफी प्रतिबद्ध खिलाड़ी हैं और उनकी अंदाजा लगाने की क्षमता बेहतरीन है। रोड्स ने इंस्टाग्राम पर सुरेश रैना से बात करते हुए कहा, "जड्डू (जडेजा) ने कुछ शानदार कैच लिए हैं। उनकी सफलता का राज उनका समर्पण है। वह गेंद को लेकर अंदाजा लगाने के बारे में बहुत अच्छे हैं।"
रैना ने रोड्स से इस समय के सर्वश्रेष्ठ फील्डर के बारे में पूछा था। इसके जवाब में रोड्स ने कहा, "मुझे डिविलियर्स को बल्लेबाजी और फील्डिंग करते देखना काफी पसंद है। मार्टिन गुप्टिल भी हैं। जड्डू हैं। माइकल बेवन भी, वह काफी तेज थे। जड्डू भी मैदान पर काफी तेज हैं।
रोड्स ने भारत की 2011 विश्व कप टीम के सदस्य रहे रैना की भी तारीफ की।