VIDEO: सर जडेजा के सामनें काम नहीं आई ऋषभ पंत की चालाकी, 2 जीवनदान मिलने के बाद हुए OUT
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सोमवार (4 अक्टूबर) को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर सके। पंत ने 12 गेंदों का सामना करते हुए एक
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सोमवार (4 अक्टूबर) को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर सके। पंत ने 12 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन की पारी खेली और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का शिकार बने।
श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए पंत अपनी पारी दूसरी गेंद पर एलबीडबल्यू आउट होने से बच गए। रविंद्र जडेजा द्वारा डाले गए सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर पंत के खिलाफ एलबीडब्लयू आउट हुए, जिसे अंपायर ने नकार दिया। रिप्ले में देखने को मिला कि वो अंपायर्स कॉल थी।
Trending
इसके बाद जडेजा नौंवा ओवर करने आए और तीसरी गेंद पर पंत ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन जडेजा पहले ही भांप गए और उन्होंने गेंद लेग साइड की तरफ डाल दी। गेंद सीधा विकेटकीपर एमएस धोनी की हाथों में चली गई। हालांकि धोनी इस दौरान पूरे संतुलन में नहीं दिखे और उनके स्टम्पिंग करने से पहले पंत का बल्ला क्रीज में आ गया। इस ओवर की आखिरी गेंद पर पंत बड़ा शॉट मारने के चक्कर में मोइन अली को कैच दे बैठे।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
दिल्ली ने इस मुकाबले में चेन्नई को तीन विकेट से हराया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने 19.4 ओवर में सात विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीता।