IPL 2025: फिल सॉल्ट ने तोड़ डाला क्रिस गेल का रिकॉर्ड, RCB को फाइनल में पहुंचाकर रचा इतिहास
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ओपनिंग बल्लेबाज फिलिप सॉल्स (Philip Salt) ने गुरुवार (29 मई) को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के पहले...

IPL 2025: फिल सॉल्ट ने तोड़ डाला क्रिस गेल का रिकॉर्ड, RCB को फाइनल में पहुंचाकर रचा इतिहास (Image Source: AFP)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ओपनिंग बल्लेबाज फिलिप सॉल्स (Philip Salt) ने गुरुवार (29 मई) को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया।
इस मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही आरसीबी ने चौथी बार आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पंजाब किंग्स ने 14.1 ओवर में 101 रन बनाए। जिसमें मार्कस स्टोइनिस ने 26 रन की पारी खेली। टीम के आठ खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। इसके जवाब में आरसीबी ने 10 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा
सॉल्ट ने आईपीएल प्लेऑफ में आरसीबी के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, उन्होंने 23 गेंदों में यह कारनामा किया। उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने आईपीएल 2016 के प्लेऑफ मुकाबले में 25 गेंदों मे अर्धशतक जड़ा था।
कई दिग्गजों को पछाड़ा Also Read: LIVE Cricket Scoreगेंदों के हिसाब से आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन बनान के मामले में सॉल्ट संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 575 गेंदों में यह आंकड़ा हासिल कर उन्होंने ट्रैविस हेड की बराबरी की है। आंद्रे रसेल इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।Fastest fifty for RCB in IPL Playoffs
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 29, 2025
23 balls - Phil Salt vs PBKS, 2025*
25 balls - Chris Gayle vs SRH, 2016
27 balls - Chris Gayle vs MI, 2011
28 balls - Rajat Patidar vs LSG, 2022 pic.twitter.com/yKlZo3JnQ9
Fastest to 1,000 IPL runs (by balls)
545 - Andre Russell
575 - Phil Salt*
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi