रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ओपनिंग बल्लेबाज फिलिप सॉल्स (Philip Salt) ने गुरुवार (29 मई) को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया।
सॉल्ट ने 27 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने आईपीएल में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए।
इस मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही आरसीबी ने चौथी बार आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पंजाब किंग्स ने 14.1 ओवर में 101 रन बनाए। जिसमें मार्कस स्टोइनिस ने 26 रन की पारी खेली। टीम के आठ खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। इसके जवाब में आरसीबी ने 10 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।