'ये रिंकू सिंह का सीजन है', आलोचनाओं के बीच RCB के कोच को देना पड़ा रिंकू का उदाहरण
मौजूदा आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के युवा खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हैं और यही कारण है कि अब आरसीबी के हेड कोच संजय बांगड़ ने रिंकू सिंह का उदाहरण देकर इन खिलाड़ियों का बचाव किया
आईपीएल 2023 के 54वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 6 विकेट से हराकर अंक तालिका में बड़ा उलटफेर कर दिया है। इस जीत के बाद मुंबई की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि आरसीबी की टीम सातवें स्थान पर पहुंच चुकी है। इस मैच में स्टार बल्लेबाजों फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के अर्द्धशतकों के चलते आरसीबी ने स्कोरबोर्ड पर 199 रन लगाए लेकिन मुंबई के बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को बौना साबित करते हुए आसानी से हासिल कर लिया।
इस मैच के बाद एक बार फिर से आरसीबी के युवा खिलाड़ी आलोचनाओं के दायरे में आ गए हैं। दरअसल, इस पूरे सीजन में विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लैन मैक्सवेल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है और यही कारण है कि आरसीबी की टीम अब लगातार मैच हार रही है। मुंबई के खिलाफ मैच के बाद आरसीबी के अनुज रावत, महिपाल लोमरोर जैसे खिलाड़ियों की काफी आलोचना की जा रही है लेकिन आरसीबी के मुख्य कोच संजय बांगड़ ने रिंकू सिंह का उदाहरण देते हुए इन युवा खिलाड़ियों का बचाव किया है।
Trending
संजय बांगड़ ने मैच के बाद कहा, "आपको युवा खिलाड़ियों के साथ धैर्य रखना होगा। रिंकू सिंह का एक उदाहरण है। ये रिंकू सिंह का सीजन है। पिछले 3-4 वर्षों में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने उनके साथ जिस तरह का काम किया है, वो काम अब भुगतान कर रहा है।"
Sanjay Bangar, former KKR player and current RCB head coach: "You have to be patient with younger players. There's an example of Rinku Singh. This is Rinku's season. The kind of work KKR did with him in the last 3-4 years is now paying off."
— KnightRidersXtra (@KRxtra) May 10, 2023
Also Read: IPL T20 Points Table
इस सीजन में रिंकू सिंह केकेआर के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं और हर क्रिकेट फैन इस खिलाड़ी का मुरीद हो चुका है। ऐसे में अब वक्त आ गया है कि आरसीबी के युवा खिलाड़ियों को रिंकू से प्रेरणा लेकर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। फिलहाल अंक तालिका में आरसीबी सातवें स्थान पर है और अब अगर उन्हें प्लेऑफ में पहुंचना है तो उन्हें बाकी बचे मैचों को जीतना जरूरी होगा और इसके साथ ही बाकी टीमों के नतीजों पर भी उनकी निगाहें रहेंगी।