आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने नौ अप्रैल से शुरू होने जा रही लीग के आगामी 14वें सीजन के लिए मंगलवार से यहां श्री रामचंद्र उच्च शिक्षा और अनुसंधान संस्थान में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी। आरसीबी को आईपीएल 2021 में अपना पहला मैच नौ अप्रैल को चेन्नई में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है। कप्तान विराट कोहली एक अप्रैल को टीम से जुड़ेंगे।
टीम के ट्रेनिंग कैम्प में युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, मोहम्मद अजहरुद्दीन, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, सुयाश प्रभुदेसाई और केएस भारत भाग ले रहे हैं जबकि बाकी खिलाड़ी बाद में कैम्प से जुड़ेंगे।
आरसीबी ने एक बयान में कहा, "बाकी खिलाड़ी सात दिन की अनिवार्य आइसोलेशन अवधि पूरा करने के बाद कैम्प से जुड़ेंगे।"
It's go time as our preparations for #IPL2021 begin today!
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 30, 2021
12th Man Army, watch your Royal Challengers sweat it out only on the RCB Official App!https://t.co/cxnynMsZay#PlayBold #WeAreChallengers pic.twitter.com/B6RA8k1XPT