Advertisement

आईपीएल 2018 के लिए कोहली की टीम का बड़ा ऐलान, अब ऐसी नजर आएगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम

गलुरु, 2 जनवरी | दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गैरी कर्स्टन और पिछले साल ही क्रिकेट जगत से संन्यास लेने वाले दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को इंडियन प्रीमियर लीग (ईपीएल) फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कोचिंग विभाग

Advertisement
आरसीबी
आरसीबी ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 02, 2018 • 02:28 PM

गलुरु, 2 जनवरी | दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गैरी कर्स्टन और पिछले साल ही क्रिकेट जगत से संन्यास लेने वाले दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को इंडियन प्रीमियर लीग (ईपीएल) फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कोचिंग विभाग में शामिल किया। कर्स्टन और नेहरा को बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच के रूप में शामिल किया गया है। 

इसके साथ ही दोनों टीम के लिए मेंटर की भूमिका भी निभाएंगे। इस नियुक्ती पर टीम के मुख्य कोच डेनियल वाटोरी ने कहा, "मैं कर्स्टन और आशीष का बेंगलोर की कोचिंग टीम में स्वागत करता हूं।" वाटोरी ने कहा, "दोनों अपने क्रिकेट के अनुभव को टीम में लाएंगे, जिससे खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा। हम एक शानदार सीजन का इंतजार कर रहे हैं।"

इसके अलावा, पिछले सीजन में बेंगलोर में शामिल होने वाले आस्ट्रेलिया के एंड्रयू मेक्डॉनल्ड गेंदबाजी प्रतिभा विकास और विश्लेषण तथा ट्रैंड वुडहिल फील्डिंग विभाग, बल्लेबाजी प्रतिभा विकास एवं विश्लेषण की जिम्मेदारी संभालेंगे। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 02, 2018 • 02:28 PM

Trending

Advertisement

Advertisement