IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किया एलान, जर्सी पर लिखवाएगी कोरोना वॉरियर्स के लिए संदेश
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कोरोनावायरस महामारी में फ्रांटलाइन वर्कर्स को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी और इसके लिए वो आईपीएल के आने वाले सीजन में अपनी जर्सी पर इनके लिए संदेश लिखवाएगी। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस...
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कोरोनावायरस महामारी में फ्रांटलाइन वर्कर्स को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी और इसके लिए वो आईपीएल के आने वाले सीजन में अपनी जर्सी पर इनके लिए संदेश लिखवाएगी। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा, "इन असली योद्धाओं के प्रयासों और बलिदानों को सम्मानित करने और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर माइ कोरोना हीरोज नाम के संदेश के साथ जर्सी पहनेगी, ट्रेनिंग में भी और पूरे टूर्नामेंट में।"
Trending
फ्रेंचाइजी ने कहा कि खिलाड़ी सभी कोरोना हीरोज को श्रद्धांजलि देंगे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर उनकी प्ररेणादायी कहानी शेयर करेंगे।
टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा, "मुझे बैंगलोर की माइ कोरोना हीरोज की जर्सी पहन कर काफी गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने दिन-रात लड़ाई लड़ी है और मैं उनको अपना हीरोज कहकर सम्मानित महसूस करता हूं।"
आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से भारत में होना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे टाल दिया गया था। बाद में इसे 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराने का फैसला किया गया।