भारत के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर और कमेंटेटर मुरली कार्तिक अपने एक बयान के चलते विवादों में आ चुके हैं। कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान कमेंट्री कर रहे थे और तभी उन्होंने आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल को लेकर एक ऐसी टिप्पणी कर दी जिसके चलते वो काफी ट्रोल हो रहे हैं और अब तो आरसीबी ने भी उनकी इस टिप्पणी पर रिएक्ट किया है।
दयाल ने पंजाब के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 23 रन दिए और एक विकेट चटकाया। इस दौरान कार्तिक दयाल की शानदार गेंदबाजी की प्रशंसा कर रहे थे लेकिन अपनी कमेंट्री के दौरान वो अपनी उत्सुकता पर काबू नहीं कर पाए और उन्होंने दयाल के पिछले सीज़न के संघर्ष का संदर्भ लेते हुए "कचरा" शब्द का इस्तेमाल कर दिया।
दयाल को पिछले आईपीएल सीज़न में रिंकू सिंह ने एक ओवर में पांच छक्के मारे थे जिसके बाद ना तो दयाल को गुजरात के लिए दोबारा खेलने का मौका मिला और ना ही उन्हें फ्रेंचाईजी ने रिटेन किया। गुजरात द्वारा रिलीज़ किए जाने के बाद आरसीबी ने उन पर विश्वास दिखाया और उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। दयाल ने भी आरसीबी के इस भरोसे पर खरा उतरते हुए अब तक हुए दो मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी की है लेकिन कार्तिक ने दयाल की तारीफ में जो कहा वो शायद ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आया।