Advertisement

मुरली कार्तिक ने यश दयाल को कहा था 'कचरा', अब RCB का रिएक्शन आया सामने

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने कमेंट्री के दौरान आरसीबी के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल को गुजरात टाइटंस का कचरा कह दिया था जिसके बाद आरसीबी ने रिएक्शन दिया है।

Advertisement
मुरली कार्तिक ने यश दयाल को कहा था 'कचरा', अब RCB का रिएक्शन आया सामने
मुरली कार्तिक ने यश दयाल को कहा था 'कचरा', अब RCB का रिएक्शन आया सामने (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 26, 2024 • 01:18 PM

भारत के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर और कमेंटेटर मुरली कार्तिक अपने एक बयान के चलते विवादों में आ चुके हैं। कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान कमेंट्री कर रहे थे और तभी उन्होंने आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल को लेकर एक ऐसी टिप्पणी कर दी जिसके चलते वो काफी ट्रोल हो रहे हैं और अब तो आरसीबी ने भी उनकी इस टिप्पणी पर रिएक्ट किया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 26, 2024 • 01:18 PM

दयाल ने पंजाब के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 23 रन दिए और एक विकेट चटकाया। इस दौरान कार्तिक दयाल की शानदार गेंदबाजी की प्रशंसा कर रहे थे लेकिन अपनी कमेंट्री के दौरान वो अपनी उत्सुकता पर काबू नहीं कर पाए और उन्होंने दयाल के पिछले सीज़न के संघर्ष का संदर्भ लेते हुए "कचरा" शब्द का इस्तेमाल कर दिया।

Trending

दयाल को पिछले आईपीएल सीज़न में रिंकू सिंह ने एक ओवर में पांच छक्के मारे थे जिसके बाद ना तो दयाल को गुजरात के लिए दोबारा खेलने का मौका मिला और ना ही उन्हें फ्रेंचाईजी ने रिटेन किया। गुजरात द्वारा रिलीज़ किए जाने के बाद आरसीबी ने उन पर विश्वास दिखाया और उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। दयाल ने भी आरसीबी के इस भरोसे पर खरा उतरते हुए अब तक हुए दो मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी की है लेकिन कार्तिक ने दयाल की तारीफ में जो कहा वो शायद ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आया।

कार्तिक ने कमेंट्री के दौरान यश दयाल के बारे में कहा, "किसी का कचरा किसी के लिए खजाना बन गया है।"

Also Read: Live Score

"कचरा" शब्द वाली टिप्पणी आरसीबी को रास नहीं आई और सबसे पहले उनके लोकप्रिय कॉमेडियन और यूट्यूबर दानिश सैत, जो 'मिस्टर नेग्स' की भूमिका निभाते हैं, ने कमेंटेटर की आलोचना की और अब आरसीबी फ्रेंचाइजी ने एक पोस्ट के जरिए दयाल की प्रशंसा की है। आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दयाल की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "वो खजाना है, पीरियड।"

Advertisement

Advertisement