Advertisement

आईपीएल-2016 के लिए रॉयल चैलेंजर्स ने केदार को खरीदा

बेंगलुरू, 31 दिसम्बर (Cricketnmore) : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके केदार जाधव के साथ लीग के आगामी सत्र के लिए करार किया। आईपीएल-2016 के लिए खिलाड़ियों के स्थानांतर का पहला दौर

Advertisement
केदार जाधव इमेज
केदार जाधव इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 31, 2015 • 11:14 PM

बेंगलुरू, 31 दिसम्बर (Cricketnmore): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके केदार जाधव के साथ लीग के आगामी सत्र के लिए करार किया। आईपीएल-2016 के लिए खिलाड़ियों के स्थानांतर का पहला दौर 15 से 31 दिसंबर के बीच चला, जिसमें केदार पहले खिलाड़ी के तौर पर बिके।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 31, 2015 • 11:14 PM

आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस मौके पर कहा, "विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे सितारों से सजी रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने केदार जाधव को शामिल कर टीम को मजबूत किया है। अब सभी की आंखे निलामी पर टिकी हुई हैं।"

Trending

वहीं टीम के मालिक विजय माल्या ने केदार का टीम में स्वागत करते हुए कहा, "हमारी टीम केदार जाधव को टीम में शामिल कर बेहद खुश है। हमारा मानना है कि उनमें वह प्रतिभा है जिससे वह टी-20 मैच का रुख बदल सकते हैं।"

72 टी-20 मैच खेल चुके केदार के नाम 21.97 की औसत से 1,055 रन हैं।

आईपीएल-9 का आयोजन अगले वर्ष नौ अप्रैल से 29 मई के बीच किया जाएगा।

एजेंसी


 

Advertisement

TAGS
Advertisement