Advertisement
Advertisement
Advertisement

आरसीबी की प्राथमिकता प्लेऑफ में पहुंचना : कोहली

बेंगलुरु, 12 अप्रैल (Cricketnmore) : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि उनकी टीम की पहली प्राथमिकता लीग के प्लेऑफ में पहुंचना है। लीग के नौंवे संस्करण में आरसीबी का पहला

Advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग
इंडियन प्रीमियर लीग ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 12, 2016 • 05:48 PM

बेंगलुरु, 12 अप्रैल (Cricketnmore): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि उनकी टीम की पहली प्राथमिकता लीग के प्लेऑफ में पहुंचना है। लीग के नौंवे संस्करण में आरसीबी का पहला मुकाबला मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 12, 2016 • 05:48 PM

कोहली ने कहा , "हम सबसे पहले अपने प्रयासों से प्लेऑफ में पहुंचना चाहेंगे और उसके बाद दूसरी टीमों के रेट और हार-जीत के क्रम को देखेंगे।"

Trending

बेहतरीन खिलाड़ियों की जोड़ी के संयोजन के साथ इस बार आरसीबी की जीत की संभावनाओं के बारे में बयान देने से इंकार करते हुए कोहली ने कहा कि टूर्नामेंट काफी बड़ा है और इसलिए खिताब पाने के बारे में सोचना उनके लिए जल्दबाजी होगी।

एड़ी की चोट के कारण मिशेल स्टार्क के टीम में न शामिल होने पर उनकी कमी की बात को स्वीकार करते हुए आरसीबी के कप्तान ने कहा कि टीम में शेन वॉटसन और सैमुएल बद्री जैसे बड़े खिलाड़ी हैं।

कोहली ने कहा, "हमारे बल्लेबाजी काफी मजबूत है। अगर हम क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और वॉटसन को पहले तीन स्थान पर रखते हैं तो चौथे स्थान के लिए हमें टॉस करना होगा।"

आईसीसी टी-20 विश्व कप में मिली हार से हुए नुकसान के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, "आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराते हुए सेमीफाइनल में पहुंचकर हार जाने से हुए नुकसान से उबर पाना हमारे लिए निजी तौर पर काफी मुश्किल है।"

कोहली ने कहा कि टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के बाद आईपीएल की तैयारी के लिए सभी ने अपना समय निकाला है। इसमें कई खिलाड़ियों के पास अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर है।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement