IPL 10: विराट कोहली को बड़ा झटका, बीच आईपीएल में इस खिलाड़ी ने RCB की टीम छोड़ी
29 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के कप्तान विराट कोहली को बड़ा झटका लगा है। साउथ अफ्रीका के चाइनमैन गेंदबाज तबरेज शम्सी मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)
29 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के कप्तान विराट कोहली को बड़ा झटका लगा है।
साउथ अफ्रीका के चाइनमैन गेंदबाज तबरेज शम्सी मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 10 को बीच में ही छोड़कर साउथ अफ्रीका पहुंच गए हैं। शम्सी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जाने की घोषणा करते हुए बताया कि अगली सुबह वो जोहानसबर्ग में होंगे।
आरसीबी ने इस सीजन में शम्सी को अभी तक आरसीबी के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिली था। पिछले सीजन में उन्होंने आरसीबी के लिए 4 मैचों में 3 विकेट हासिल किए थे, लेकिन इस बार उन्हें अब तक हुए 9 मैचों में एक भी बार प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। इस साल उनकी जगह सैमुअल बद्री को तरजीह दी गई है।
Trending
आपको बता दें कि उन्हें पिछले साल चोटिल सैमुअल बद्री की जगह ही आरसीबी की टीम में शामिल किया गया था।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
शम्सी ने ट्वीट किया " बेंगलौर में मेरी आखिरी रात, शानदार मेहमाननवाजी के लिए भारत के लोगों का शुक्रिया। भारत के लोग बहुत ही शानदार हैं। आपके प्यार और समर्थन का धन्यवाद, उम्मीद करता हूं कि अगले वर्ष आईपीएल में फिर खेलने आ सकूं। आईपीएल 10 के बाकी बचे मैचों को लिए आरसीबी को ऑल द बेस्ट।
आपको बता दें कि शम्सी पिछले साल आईपीएल में अपने विकेट लेने के बाद जश्न मनाने के अंदाज को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। विकेट लेने के बाद उनका बस ड्राइवर सेलिब्रेशन स्टाइकल काफी फेमश हुआ था।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
शम्सी ने पिछले वर्ष जनवरी में साउथ अफ्रीका के लिए वन-डे डेब्यू किया था और अब तक वो 5 मैचों में खेलते नजर आए हैं। इसके अलावा उन्होंने एकमात्र टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 नवंबर में एडिलेड में खेला था।
My last night in Bangalore... thanks to the people in India for ur wonderful hospitality and love once again! ❤#India #SpecialPlace
— Tabraiz Shamsi (@shamsi90) April 28, 2017
Once again it was amazing being in India... All the best to @RCBTweets for the rest of the games in the @IPL #PlayBold #IncredibleIndia pic.twitter.com/LFiXyKeP6N
— Tabraiz Shamsi (@shamsi90) April 28, 2017