WPL 2026, Gujarat Giants Women vs Royal Challengers Bengaluru Women Highlights: महिला प्रीमियर लीग 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का विजयी अभियान थमने का नाम नहीं ले रहा। गुजरात जायंट्स के खिलाफ दमदार प्रदर्शन के दम पर RCB ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। बल्लेबाज़ी में गौतमी नायक की अर्धशतकीय पारी और गेंदबाज़ी में सयाली सतघरे की धार ने मैच का रुख पलट दिया। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु ने प्लेऑफ का टिकट भी पक्का कर लिया।
महिला प्रीमियर लीग 2026 का 12वां मुकाबला सोमवार (19 जनवरी) को कोटांबी के वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ग्रेस हैरिस सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गईं, जबकि कप्तान स्मृति मंधाना 26 रन ही जोड़ सकीं। जॉर्जिया वॉल भी सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं, जिससे RCB दबाव में नजर आई।