RCB signed England allrounder George Garton for IPL 2021 (Image Source: Twitter)
रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के दूसरे हाफ के लिए इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर जॉर्ज गार्टन (George Garton) को टीम में शामिल किया है। फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इसका ऐलान किया।
इसके साथ ही आरसीबी का विदेशी खिलाड़ियों का कोटा भी पूरा हो गया है।
फिन एलेन, केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा और स्कॉट कुगेलाइऩ आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ से बाहर हो गए थे। इससे पहले आरसीबी ने इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा और सिंगापुर के टिम डेविड को टीम में शामिल किया था।