RCB ने IPL 2021 के दूसरे हाफ के लिए इंग्लैंड के जॉर्ज गार्टन को किया टीम में शामिल
रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के दूसरे हाफ के लिए इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर जॉर्ज गार्टन (George Garton) को टीम में शामिल किया है। फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के...
रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के दूसरे हाफ के लिए इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर जॉर्ज गार्टन (George Garton) को टीम में शामिल किया है। फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इसका ऐलान किया।
इसके साथ ही आरसीबी का विदेशी खिलाड़ियों का कोटा भी पूरा हो गया है।
Trending
फिन एलेन, केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा और स्कॉट कुगेलाइऩ आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ से बाहर हो गए थे। इससे पहले आरसीबी ने इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा और सिंगापुर के टिम डेविड को टीम में शामिल किया था।
24 साल के गार्टन हाल ही में इंग्लैंड में हुए द हर्डेंड टूर्नामेंट में चैंपियन साउदर्न ब्रेव का हिस्सा थे और शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 10 विकेट हासिल किए थे।
ANNOUNCEMENT
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 25, 2021
Talented all-rounder from England, George Garton, will join the RCB family for the rest of #IPL2021. He completes our overseas players quota for the season. #PlayBold #WeAreChallengers #NowAChallenger pic.twitter.com/XQgIxWyFva