विराट कोहली (Virat Kohli Jersey) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शनविरा (3 अक्टूबर) को आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल सीजन 13 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया। चार मैचों मे तीन जीत के साथ बैंगलोर की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
इस मैच के बाद आरसीबी के कप्तान कोहली ने एक शानदार खेल भावना दिखाते हुए सबका दिल जीत लिया। मैच के बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) को अपनी नाम की जर्सी पर खुद का साइन करते हुए तेवतिया को एक गिफ्ट के तौर पर दिया।
अबू धाबी के मैदान पर खेले गए इस मैच में दोनों ने साथ एक फोटो भी खिंचवाई जिसमें कोहली और तेवतिया दोनों साइन की हुई जर्सी के साथ खड़े थे। अपनी जर्सी पर कोहली ने साथ में यह भी लिखा कि, "प्यारे राहुल, आपको ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।"
Rahul Tewatia is elated as he gets an autographed jersey by Virat Kohli.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2020
Moments that matter the most #Dream11IPL pic.twitter.com/NtVwpOLt1J