रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण में सोमवार को मुंबई इंडियंस को बेहद रोमांचक मैच में सुपर ओवर में हरा दिया। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मुंबई भी पूरे ओवर खेलने के बाद पांच विकेट खोकर इतने रन ही बना सकी। मैच सुपर ओवर में गया जहां मुंबई ने सात रन बनाए। बैंगलोर ने आठ रन बना यह मैच अपने नाम कर लिया।
बैंगलोर भले ही यह मुकाबला जीत गई हो लेकिन कप्तान विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर शांत रहा। कोहली रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए और 11 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
कोहली ने अभी तक आईपीएल 2020 में 3 मैच खेले है जिसकी 3 पारियों में महज 18 रन ही बनाए है। यह विराट कोहली के द्वारा किसी भी आईपीएल सीजन के शुरुआती तीन मैचों में बनाया गया कुल सबसे कम स्कोर।
कोहली ने इस सीजन के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 13 गेंदों में 14 रन, किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 5 गेंदों में 1 रन तो वहीं मुंबई के खिलाफ आज के मैच में 11 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाने में ही कामयाब हुए।