IPL 2020: रनमशीन विराट कोहली लगातार तीसरे मैच में हुए फ्लॉप,बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण में सोमवार को मुंबई इंडियंस को बेहद रोमांचक मैच में सुपर ओवर में हरा दिया। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 201 रनों
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण में सोमवार को मुंबई इंडियंस को बेहद रोमांचक मैच में सुपर ओवर में हरा दिया। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मुंबई भी पूरे ओवर खेलने के बाद पांच विकेट खोकर इतने रन ही बना सकी। मैच सुपर ओवर में गया जहां मुंबई ने सात रन बनाए। बैंगलोर ने आठ रन बना यह मैच अपने नाम कर लिया।
बैंगलोर भले ही यह मुकाबला जीत गई हो लेकिन कप्तान विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर शांत रहा। कोहली रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए और 11 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
Trending
कोहली ने अभी तक आईपीएल 2020 में 3 मैच खेले है जिसकी 3 पारियों में महज 18 रन ही बनाए है। यह विराट कोहली के द्वारा किसी भी आईपीएल सीजन के शुरुआती तीन मैचों में बनाया गया कुल सबसे कम स्कोर।
कोहली ने इस सीजन के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 13 गेंदों में 14 रन, किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 5 गेंदों में 1 रन तो वहीं मुंबई के खिलाफ आज के मैच में 11 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाने में ही कामयाब हुए।
इस पहले विराट कोहली ने साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में शुरुआत के तीन मैचों 37 रन बनाए थे।
बता दें कि आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम ही है। रनमशीन ने साल आईपीएल 2016 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 973 रन बनाए थे।
18 runs in first three games for Kohli this IPL, his lowest in first three innings of an IPL season. #Kohli in first 3 inns of an IPL season:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) September 28, 2020
2008 - 37
2009 - 64
2010 - 35
2011 - 106
2012 - 71
2013 - 163
2014 - 80
2015 - 72
2016 - 187
2017 - 154
2018 - 109
2019 - 55
2020 - 18