RCB Virat Kohli (Image Credit: Twitter)
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दुबई में खेले गए आईपीएल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा। उनकी टीम इस मैच में 97 रनों से हार गयी और इससे पहले कोहली ने फील्डिंग के दौरान दो कैच छोड़े और बाद में बल्लेबाजी में भी कोई कमाल नहीं कर पाए। वो बल्लेबाजी में 5 गेंदों में महज एक रन बनाकर कैच आउट हो गए।
कोहली के लिए ये खराब दिन यहीं नहीं रुका और मैच खत्म होने के बाद मैच रेफरी ने उनके ऊपर धीमी ओवर गति से गेंदबाजी के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। कोहली पर यह जुर्माना आईपीएल आचार संहिता के ओवर रेट संबंधित नियम के अनुसार लगा है।
आरसीबी की टीम यह गलती ऐसे ही दोहराती है तो उनके लिए एक बड़ी मुसीबत सामने आ सकती है।