डेल स्टेन की भविष्यवाणी, आईपीएल 2020 का खिताब यह टीम जीतेगी ! Images (twitter)
22 दिसंबर। साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेन स्टेन ने खुलासा किया है कि अपने करियर में उन्हें सचिन तेंदुलकर के सामने गेंदबाजी करने से डर लगता था। सोशल साइट्स पर फैन्स से बात करते हुए इस बारे में डेल स्टेन ने खुलासा किया।
एक फैन से डेल स्टेन से ट्विटर पर पूछा कि आपका सचिन तेंदुलकर के खिलाफ गेंदबाजी करने का अनुभव कैसा रहा। इस सवाल में डेन स्टेन ने एक शब्द में जबाव दिया और कहा कि 'डरावना'
इसके साथ - साथ डेल स्टेन से पूछा गया कि आईपीएल का खिताब 2020 में आरसीबी की टीम जीत पाएगी या नहीं। इस सवाल के जबाव में स्टेन ने कहा कि मैं आरसीबी की टीम का हिस्सा हूं। यकिनन आरसीबी जीतेगी।
I’m there, so, yeah!
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) December 21, 2019