IPL 2021: भारत आकर काइल जैमिसन को मिल रहा है ये 'खास अनुभव', खिलाड़ी ने कोहली को लेकर कही अहम बात
रॉयल चेलेंजर बैंगलोर के कीवी तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने कहा है कि भारत आकर धीमी पिचों पर गेंदबाजी करना उनके लिए सीखने लायक अनुभव है। जैमिसन ने साथ ही कहा कि कप्तान विराट कोहली का खेल के प्रति आक्रामक
रॉयल चेलेंजर बैंगलोर के कीवी तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने कहा है कि भारत आकर धीमी पिचों पर गेंदबाजी करना उनके लिए सीखने लायक अनुभव है। जैमिसन ने साथ ही कहा कि कप्तान विराट कोहली का खेल के प्रति आक्रामक रूख उनके खेलने की शैली को पूरा करता है।
जैमिसन ने कहा, "न्यूजीलैंड की तुलना में यहां की पिचें अलग हैं। यहां की पिच धीमी हैं और ऐसी पिचों पर खेलने की आमतौर पर मेरी आदत नहीं है।"
Trending
उन्होंने कहा, "यह अच्छी चुनौती है और मैं इसका आनंद ले रहा हूं। मैं घर की तुलना में यहां सही लेंग्थ में गेंदबाजी कर रहा हूं। मैं उस विभाग की तलाश कर रहा हूं जहां मैं गेंद डालना चाहता हूं। यह मेरे लिए सीखने लायक अनुभव है।"
अपनी भूमिका पर जैमिसन ने कहा, "मैं सही लेंग्थ खोज रहा हूं। टीम में मेरी भूमिका सामान्य है। मुझे विविधता के साथ गेंदबाजी करनी है और टीम के लिए अपनी भूमिका को पूरा करना है।"
जैमिसन ने कहा, "कोहली अनुभवी और प्रतिभाशाली लीडर हैं। मेरे ख्याल से वह जिस तरह खेल के प्रति दृष्टिकोण रखते हैं, मुझे उनकी यह चीज अच्छी लगती है। वह प्रतिस्पर्धी और आक्रामक हैं।"