ईरानी ट्रॉफी: वसीफ जाफर की रिकॉर्डतोड़ पारी से विदर्भ की टीम ने खड़ा किया रनों का पहाड़
नागपुर, 15 मार्च (CRICKETNMORE)| घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से रनों का पहाड़ खड़ा करने वाले वसीम जाफर ने ईरानी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ रेस्ट ऑफ इंडिया एकादश के खिलाफ रणजी विजेता विदर्भ को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा
दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 289 रनों की साझेदारी का अंत सिद्धार्थ कौल ने किया। उन्होंने सतीश को विकेट के पीछे भरत के हाथों कैच करा विदर्भ को तीसरा झटका दिया। जाफर यहीं नहीं रूके और उन्होंने 163वें ओवर की पहली गेंद पर चौका मार अपने 250 रन पूरे किए।
दिन का खेल खत्म होने तक उन्हें अर्पूव का भी अच्छा साथ मिला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए अभी तक 91 रन जोड़ लिए हैं। अपूर्व 75 गेंदों का सामना कर चुके जिनमें उन्होंने छह गेंदों पर चौके और एक पर छक्का जड़ा है।
Trending
पहले दिन विदर्भ ने कप्तान फैज फजल (89) और रामास्वामी संजय (53) के विकेट खोए थे।
रेस्ट ऑफ इंडियाके लिए जयंत, रविचंद्रन अश्विन और कौल ने एक-एक विकेट लिया।